नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की लगातार नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक सख्त संदेश दिया है। सेना ने आज एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी उकसावे के खिलाफ की गई जवाबी कार्रवाई को स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है। यह कार्रवाई हाल ही में पाकिस्तान द्वारा सीमा पर की गई अकारण गोलीबारी और ड्रोन हमलों के प्रत्युत्तर में की गई है।
पिछले कुछ समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। अप्रैल 2025 के अंतिम सप्ताह से पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी थी। सूत्रों के अनुसार, 26-27 अप्रैल को तूतमारी गली और रामपुर सेक्टर में, 28-29 अप्रैल को कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टर में, और 29-30 अप्रैल को नौशेरा और सुंदरबनी जैसे क्षेत्रों में पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से लगातार फायरिंग की। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों और मिसाइलों के माध्यम से भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की भी असफल कोशिश की।
इन नापाक हरकतों के जवाब में भारतीय सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत कड़ी कार्रवाई की। जारी किए गए वीडियो में भारतीय जवानों को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाते हुए और उनकी उकसावे वाली गतिविधियों का प्रभावी ढंग से जवाब देते हुए दिखाया गया है। वीडियो में की गई सटीक कार्रवाइयों में पाकिस्तानी ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचता हुआ दिख रहा है। रक्षा विशेषज्ञ शिवाली देशपांडे ने इस कार्रवाई पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हमने पाकिस्तान के अंदर कड़ा प्रहार किया है। यह पाहलगाम हमले का सीधा जवाब है, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था, 'मिट्टी में मिला देंगे'।"
हालांकि, पाकिस्तान ने भारत के इन हमलों की कड़ी निंदा की है और यहां तक कि भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा भी किया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने जवाबी कार्रवाई की धमकी देते हुए कहा कि "आगे की जवाबी कार्रवाई अब लगभग निश्चित है।" वहीं, भारत के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि किसी भी जवाबी कार्रवाई से तनाव और बढ़ेगा।
इस बढ़ते तनाव पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी अपनी नजरें गड़ाए हुए है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने इस मामले पर तटस्थ रुख अपनाते हुए इसे "हमारा मसला नहीं" बताया है, जबकि संघर्ष विशेषज्ञों ने इसे हल्के में लेने को "बड़ा जोखिम" करार दिया है।
सीमा पर बढ़ते तनाव का असर जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों पर भी पड़ रहा है, जो दहशत में हैं। जम्मू शहर में कई विस्फोटों और सायरनों की आवाजें सुनाई दी हैं। कश्मीरी नागरिकों का कहना है कि वे इस सीमा पार की हिंसा की भारी कीमत चुका रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान संघर्ष पिछली झड़पों से अलग है, क्योंकि दोनों देशों के बीच किसी स्पष्ट समाधान की राह नजर नहीं आ रही है।
#भारतपाकिस्तान #जवाबीकार्रवाई #भारतीयसेना #ऑपरेशनसिंदूर #नियंत्रणरेखा #LoC #तनाव #जम्मूकश्मीर #पाकिस्तान #नापाकहरकत
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.