'भविष्य की उड़ान' से प्रेरित होकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसड़ा को मिले ₹30,000, अब होगा ₹75,000 का विकास कार्य

'भविष्य की उड़ान' से प्रेरित होकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसड़ा को मिले ₹30,000, अब होगा ₹75,000 का विकास कार्य

सवाई माधोपर , 06 अगस्त 2025: जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे अभिनव कार्यक्रम "भविष्य की उड़ान" से प्रेरित होकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसड़ा ने एक सराहनीय पहल की है। विद्यालय स्टाफ और जन सहयोग से ₹30,000 की राशि एकत्रित कर मुख्यमंत्री जनसहभागिता विद्यालय विकास योजना के तहत विद्यालय के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए जमा कराई गई है।

आज प्रधानाध्यापक लेखराज सैनी ने यह राशि का चेक एडीपीसी समग्र शिक्षा दिनेश कुमार गुप्ता की उपस्थिति में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा को सुपुर्द किया।

कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीना ने बताया कि विद्यालय द्वारा जमा की गई इस ₹30,000 की राशि में राज्य सरकार द्वारा योजना मद के रूप में 60 प्रतिशत अंशदान के तहत ₹45,000 अतिरिक्त प्राप्त होंगे। इस प्रकार, विद्यालय के पास कुल ₹75,000 की राशि उपलब्ध होगी। इस राशि का उपयोग विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में इन्वर्टर, कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर सहित अन्य भौतिक विकास कार्यों में किया जाएगा।

जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने और बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह दिखाता है कि जनभागीदारी से शिक्षा के स्तर को कैसे ऊपर उठाया जा सकता है।

इस अवसर पर समग्र शिक्षा कार्यालय से प्रशासनिक अधिकारी कमलेश मीना, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दीपक शर्मा और विद्यालय स्टाफ से माधो सिंह, कृष्णा गुर्जर और बुधराम गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

#भविष्यकीउड़ान #विद्यालयविकास #जनसहभागिता #करौली #शिक्षाविभाग #राजकीयविद्यालय #मुख्यमंत्रीयोजना #शैक्षिकसुधार #विद्यालयअधोसंरचना

G News Portal G News Portal
47 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.