जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में इन दिनों 'स्लीपर सेल' की चर्चा जोरों पर है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। कल कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें ऐसे नेताओं की आवश्यकता नहीं है जो रात दो बजे भाजपा नेताओं से फेस टाइम पर बात करते हैं।
डोटासरा के इस बयान के बाद पार्टी के भीतर और बाहर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। दरअसल, डोटासरा ने यह बयान कार्यकर्ताओं से मिले इनपुट के आधार पर दिया था। सूत्रों के अनुसार, कुछ कांग्रेस नेताओं की भाजपा नेताओं से मिलीभगत की जानकारी पीसीसी चीफ तक पहुंची है, जिसके बाद उन्होंने सार्वजनिक मंच से यह बात कही।
गौरतलब है कि पिछले दिनों गुजरात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी 'स्लीपर सेल' की चर्चा की थी। अब डोटासरा के इस बयान से राजस्थान कांग्रेस में भी ऐसे नेताओं की मौजूदगी को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
डोटासरा ने यह भी कहा कि जल्द ही ऐसे नेताओं को चिह्नित करके पार्टी से दूर किया जाएगा। उनके इस सख्त रुख से पार्टी कार्यकर्ताओं में एक ओर जहां अनुशासन का संदेश गया है, वहीं दूसरी ओर कुछ नेताओं में बेचैनी भी देखने को मिल रही है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा किन नेताओं को 'स्लीपर सेल' के तौर पर चिह्नित करते हैं और पार्टी उन पर क्या कार्रवाई करती है। इस घटनाक्रम से राजस्थान कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में आने वाले दिनों में और भी गर्माहट देखने को मिल सकती है।
#राजस्थानकांग्रेस #स्लीपरसेल #गोविंदडोटासरा #कांग्रेस #भाजपा #राजनीति #जयपुर
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.