कोटा। कोटा-सवाई माधोपुर रेलखंड स्थित लाखेरी और इंद्रगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच शनिवार को जयपुर-पुणे एक्सप्रेस (12940) का इंजन अचानक फेल हो गया। इस घटना के बाद, एक मालगाड़ी के इंजन को लगाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस व्यवधान के चलते जयपुर-पुणे ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे देरी से शाम 6:40 बजे कोटा पहुंची।
इस घटना के कारण रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। लाखेरी-इंद्रगढ़ सेक्शन पर रास्ता जाम होने से जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन (12956) भी लगभग एक घंटे देरी से चली, जबकि पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस (12948) भी 40 मिनट की देरी से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
गौरतलब है कि कोटा मंडल में पिछले कुछ समय से इंजन फेल होने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो रेलवे के लिए चिंता का विषय है।
जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस भी हुई साढ़े तीन घंटे लेट: शनिवार को जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (14813) भी यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 3 घंटे 30 मिनट की देरी से रात 2:30 बजे कोटा पहुंची। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन जोधपुर से ही 2 घंटे देरी से रवाना हुई थी और रास्ते में यह डेढ़ घंटा और लेट हो गई।
ट्रेनों में हुई इस देरी के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के इस मौसम में स्टेशनों पर ट्रेन के इंतजार में यात्री बेचैन नजर आए, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं।
#कोटारेलवे #इंजनफेल #ट्रेनलेट #जयपुरपुणेएक्सप्रेस #लाखेरीइंद्रगढ़ #रेलवेसमस्या #यात्रीपरेशानी #जोधपुरभोपालएक्सप्रेस #कोटामंडल #रेलयात्रा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.