कोटा। मथुरा में चल रहे काम के चलते कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059-60) शनिवार को वैकल्पिक मार्ग गंगापुर और दौसा से चलाई गई, जिसके कारण यह ट्रेन निजामुद्दीन पहुंचने में करीब 4.5 घंटे की देरी से पहुंची। वापसी में, यह ट्रेन कोटा में रविवार तड़के 3:30 बजे पहुंची, जो अपने निर्धारित समय से लगभग 8.5 घंटे अधिक था। ट्रेन की इस लेटलतीफी से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रखरखाव संबंधी कारणों से रविवार को भी यह ट्रेन कोटा से देरी से रवाना हो सकती है।
एसी बंद होने से यात्रियों की बढ़ी परेशानी दौसा रेल खंड में विद्युत् लाइन न होने के कारण गंगापुर से इस ट्रेन को डीजल इंजन से चलाया गया। इसके चलते ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) से बिजली नहीं मिलने के कारण पावर कार ने काम करना बंद कर दिया। पावर कार के ठप होते ही एसी कोच की कूलिंग व्यवस्था भी ठप हो गई, जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका।
खराब जनरेटर बना मुसीबत का सबब कर्मचारियों ने बताया कि OHE से सप्लाई न मिलने पर पावर कार को जनरेटर से भी चलाया जाता है। लेकिन इस पावर कार के जनरेटर पिछले कई दिनों से खराब थे। OHE से सप्लाई मिलने के कारण किसी ने जनरेटर को ठीक करना जरूरी नहीं समझा। डीजल इंजन लगते ही यह खामी सामने आ गई। अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा सैकड़ों यात्रियों को भुगतना पड़ा। यात्रियों की अधिक शिकायतें मिलने के बाद निजामुद्दीन में इस जनरेटर को ठीक किया गया।
#कोटाजनशताब्दी #ट्रेनलेट #एसीखराब #रेलवेयात्री #यात्रीपरेशान #भारतीयरेलवे #कोटा #निजामुद्दीन #मथुरा #ट्रेनलेटलतीफी
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.