जेसी बैंक ने 310 प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित, ब्याज दर भी घटाई

जेसी बैंक ने 310 प्रतिभावान छात्रों को किया सम्मानित, ब्याज दर भी घटाई

कोटा। जेसी बैंक ने बुधवार को रेलवे कर्मचारियों के उन प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जिन्होंने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस समारोह में 10वीं और 12वीं कक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले, और स्नातक, स्नातकोत्तर, बीटेक और एमबीबीएस में 60% या अधिक अंक लाने वाले 310 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डेंटल सर्जन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, डॉ. जसजीत सिंह बालिया थे।

सदस्यों के लिए ब्याज दर 4.95% हुई

समारोह में जेसी बैंक कोटा के निदेशक महेंद्र सिंह खींची ने बताया कि बैंक ने अपने सदस्यों को लाभ पहुँचाते हुए ऋण पर ब्याज दर को 6.50% से घटाकर 4.95% कर दिया है। इसके अलावा, लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर की तरह अब ट्रेकमैन को भी उनके बेसिक वेतन में हार्ड अलाउंस (₹3375) जोड़कर ऋण की गणना करने का प्रावधान किया गया है। खींची ने यह भी बताया कि बैंक ने उन कर्मचारियों का भी भुगतान करवाया है जो किसी कारणवश अपना भुगतान नहीं ले पाए थे।

इस अवसर पर जेसी बैंक के निदेशक संजय शिवा और शाखा प्रबंधक अविनाश अभ्यंकर सहित बड़ी संख्या में बैंक के सदस्य मौजूद थे।


#JCBank #Kota #StudentHonor #Education #RailwayEmployees #InterestRate

G News Portal G News Portal
39 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.