सरमथुरा,धौलपुर । "वोट हमारा, अधिकार तुम्हारा, जंगल हमारे, शहर तुम्हारा" के नारों के साथ टाइगर प्रोजेक्ट के विरोध में सर्व समाज के लोगों ने सरमथुरा में जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन राजेश पहाड़ी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।
विरोध प्रदर्शन के तहत, लोगों ने पैलेस सरमथुरा से एसडीएम कार्यालय सरमुथरा तक एक शांतिपूर्ण रैली निकाली और अपना विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार को स्पष्ट संदेश दिया गया कि जल, जंगल और जमीन उनके पूर्वजों की धरोहर है और इसे उनसे छीना नहीं जा सकता। प्रदर्शनकारियों ने "जय जवान, जय किसान" के नारे भी लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यह अभी सिर्फ एक शांतिपूर्ण रैली और ज्ञापन है, लेकिन अगर जल्द ही टाइगर रिजर्व सेंचुरी का निर्णय रद्द नहीं किया गया, तो आने वाले समय में एक बहुत बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा।
#TigerProject #Protest #Sarmatura #Rajasthan #JalJungleZameen #FarmersProtest #EnvironmentalJustice
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.