करौली: सपोटरा-कुड़गांव मार्ग पर 36 घंटे बाद हटा जाम, युवती की निर्मम हत्या का मामला शांत

करौली, राजस्थान: करौली जिले के सपोटरा उपखंड में सपोटरा-कुड़गांव सड़क मार्ग पर लगा 36 घंटे लंबा जाम आखिरकार खुल गया है। एक युवती की निर्मम हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर इस मार्ग को जाम कर दिया था।

जानकारी के अनुसार, सपोटरा की ग्राम पंचायत डाबरा की निवासी मीरा बाई की 11 जुलाई को हाथ-पैर काटकर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई थी और उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया था। इस जघन्य वारदात के बाद से ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश था, जिसके चलते उन्होंने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था।

एसडीएम प्रेमराज मीणा और एडिशनल एसपी गुमनाराम की समझाइश और प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासनों के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी, सरकारी योजनाओं का लाभ देने और प्लेसमेंट एजेंसी से नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है।

प्रशासन के इस आश्वासन के बाद स्थिति सामान्य हुई और यातायात फिर से सुचारू हो सका। पुलिस अब इस मामले में गहनता से जांच कर रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके और मृतका को न्याय मिल सके।


#करौली #सपोटरा #कुड़गांव #सड़कजाम #युवतीकीहत्या #मीराबाई #अपराध #राजस्थान #कानूनव्यवस्था #पुलिसप्रशासन

G News Portal G News Portal
1064 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.