करौली: डाबरा संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत का मामला शांत, 34 घंटे बाद धरना समाप्त

करौली, राजस्थान: करौली जिले में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले को लेकर चल रहा गतिरोध आखिरकार 34 घंटे बाद समाप्त हो गया। सपोटरा-करौली मार्ग पर लगा जाम हट गया है और यातायात सुचारू रूप से शुरू हो गया है। प्रशासन और धरना प्रदर्शन कर रहे परिजनों व ग्रामीणों के बीच सहमति बनने के बाद धरना समाप्त किया गया।

जानकारी के अनुसार, मृतका मीरा मीना की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। उसके आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर कल सुबह से ही प्रदर्शन कर रहे थे, और न्याय की मांग कर रहे थे।

पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सहित, सरकारी योजनाओं का लाभ देने का आश्वासन दिया है। इन आश्वासनों के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया।

एएसपी गुमनाराम, एसडीएम प्रेमराज मीणा, एएसपी कन्हैयालाल चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी, जिसके बाद वे धरने को समाप्त करने पर सहमत हुए। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जमीन विवाद को लेकर युवती के साथ मारपीट की गई और उसे कुएं में धकेला गया था, जिसके कारण उसकी मौत हुई। अब पुलिस इस मामले की गहनता से जांच करेगी।


#करौली #युवतीकीमौत #धरना #विरोधप्रदर्शन #समझौता #न्याय #राजस्थान #पुलिसप्रशासन

G News Portal G News Portal
949 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.