करौली, 15 जुलाई 2025: करौली जिले के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण पांचना बांध से पानी की निकासी लगातार जारी है। बांध में हो रही लगातार पानी की आवक को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि जलस्तर को नियंत्रित किया जा सके।
जानकारी के अनुसार, बांध के दो गेट खोलकर 900 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। गेट नंबर 3 और 4 को 4-4 इंच खोला गया है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 258 मीटर दर्ज किया गया है, जबकि बांध में इनफ्लो भी 900 क्यूसेक बना हुआ है। पांचना बांध का अधिकतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है।
क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के चलते बांध में पानी की आवक बनी हुई है, जिसके कारण जलस्तर को बनाए रखने के लिए यह निकासी आवश्यक है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। जल संसाधन XEN सुशील गुप्ता, AEN वीर सिंह जाटव और JEN भवानी सिंह लगातार बांध पर मौजूद रहकर निकासी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
यह निकासी आसपास के क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने और संभावित बाढ़ की स्थिति से बचने के लिए महत्वपूर्ण है।
#करौली #पांचनाबांध #जलस्तर #पानीकीनिवासी #मानसून #जलसंसाधनविभाग #सुशीलगुप्ता #वीरसिंहजाटव #भवानीसिंह #राजस्थान
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.