 
        
        
करौली/जयपुर: करौली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में नकदी जब्त की है। कोतवाली थाना पुलिस और DST (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) की संयुक्त कार्रवाई में ₹66,94,500 (छियासठ लाख चौरानवे हज़ार पाँच सौ रुपये) की राशि एक कार से बरामद की गई है।
यह नकदी पैंचला चौकी पर पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान बरामद हुई। पुलिस ने जब एक कार को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें एक बैग के अंदर भारी मात्रा में रुपए मिले।
कोतवाली थाना प्रभारी आध्यात्म गौतम ने बताया कि चेकिंग के दौरान कार चालक पूछताछ में हड़बड़ा गया और उसने शुरू में केवल ₹35 लाख होने की बात कही। हालांकि, राशि देखने पर उसकी मात्रा कहीं अधिक लगी, जिसके बाद पुलिस ने पूरी रकम जब्त कर ली। यह राशि बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 106 के तहत जब्त की गई है।
बरामद नकदी की गिनती के लिए कोतवाली थाने में बैंक से नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। करौली डीएसपी अनुज शुभम और कोतवाली CI आध्यात्म गौतम ने कैमरे के सामने नोटों की गिनती की निगरानी की। यह संयुक्त कार्यवाही डीएसपी, कोतवाली एसएचओ और डीएसटी टीम ने मिलकर की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि नकदी को एक ब्रोकर करौली से एक निजी गाड़ी में ले जा रहा था। यह राशि किरना और परचून व्यापारियों से किया गया कलेक्शन बताया जा रहा है।
पुलिस ने फिलहाल प्राप्त राशि को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से अनुसंधान में जुट गई है।
#करौली #करौलीपुलिस #भारीनकदी #पैसाजब्त #रूटीनचेकिंग #DSPकरौली #कोतवालीथाना #राजस्थानपुलिस #नोटोंकीखेप #BNS106 #DST_Karauli
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.