करौली: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हादसे में एक साथ उठीं मां-बेटों की तीन अर्थियां, पूरा शहर गमगीन

करौली: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे हादसे में एक साथ उठीं मां-बेटों की तीन अर्थियां, पूरा शहर गमगीन

करौली, राजस्थान: करौली शहर आज गहरे शोक में डूबा हुआ है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में जान गंवाने वाले 50 वर्षीय अनिल सोनी, उनके 47 वर्षीय भाई बृजेश सोनी और उनकी मां गीता देवी की आज दोपहर बाद एक साथ अर्थियां उठने पर हर किसी की आंखें नम हो गईं। यह हृदय विदारक दृश्य देख पूरा शहर गमगीन हो गया।

हादसे में मृतकों के शव दोपहर बाद करौली पहुंचे। एंबुलेंस के पहुंचने पर पुलिस जवानों ने तुरंत रूट क्लियर कराया और व्यवस्था संभाली। शव पहुंचते ही वहां भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों और मौजूद लोगों को शव देखते ही बिलखते देखा गया।

सब्जी मंडी स्थित आवास से शुरू हुई अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। गमगीन माहौल के बीच मोक्ष धाम में एक साथ तीनों की अंत्येष्टि की गई, इस दौरान हर किसी की आंखों में आंसू थे।

इस दुखद घटना के चलते आज दूसरे दिन भी सराफा स्वर्णकार संघ ने अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखे। यह हादसा सोनी परिवार पर कहर बनकर टूटा है। बताया जा रहा है कि सोनी परिवार के दामाद सुरेश सोनी की अंत्येष्टि भरतपुर में हुई है।


#करौली #सड़कहादसा #दिल्लीमुंबईएक्सप्रेसवे #शोक #त्राहित्राहि #अंतिमसंस्कार #दुखदघटना #राजस्थान #शोकसंदेश

G News Portal G News Portal
707 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.