कोटा। कोटा-सवाई माधोपुर रेलखंड पर स्थित घाट का बराना स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान एक कीमैन बबलू मीणा घायल हो गए। उन्हें साथी कर्मचारियों ने तुरंत देईखेड़ा के सरकारी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया।
कर्मचारियों ने बताया कि यह घटना रेल की चाबी ठोकने के दौरान हुई। अचानक एक चाबी उछलकर बबलू के पैर में लगी, जिससे गहरा घाव हो गया।
इस घटना के बाद, रेलवे पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद रेलवे ने बबलू को आईओडी (Injury on Duty) नहीं दी है। इस बात को लेकर साथी कर्मचारियों में भारी रोष है।
मामले की शिकायत कोटा मंडल अधिकारियों से की गई है, जिन्होंने बबलू को आईओडी देने का भरोसा दिया है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर आईओडी नहीं दी गई, तो वे टूल डाउन हड़ताल शुरू कर देंगे।
#Kota #RailwaySafety #Railways #Accident #GhatKaBarana #RailWorkers
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.