देहरादून से अपहृत नाबालिक कोटा में सुरक्षित, लेकिन मामला अभी भी उलझा हुआ है

देहरादून से अपहृत नाबालिक कोटा में सुरक्षित, लेकिन मामला अभी भी उलझा हुआ है

कोटा: शुक्रवार रात भवानीमंडी रेलवे स्टेशन से बरामद की गई देहरादून से अपहृत 14 वर्षीय नाबालिक दूसरे दिन भी कोटा के बाल कल्याण समिति के आश्रय में रही। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजेंद्र राठौर ने बताया कि देहरादून में बालिका के अपहरण का मामला दर्ज है। ऐसे में बालिका को माता-पिता की मौजूदगी में देहरादून पुलिस को सौंपा जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

देहरादून में रहने वाली यह नाबालिक लड़की इंटर की छात्रा है। वह एक युवक के साथ फरार हो गई थी। युवक वैल्डिंग और मजदूरी का काम करता है। दोनों के गायब होने के बाद परिजनों ने युवक के खिलाफ देहरादून स्थित सहरसा थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था।

कैसे हुई गिरफ्तारी?

दोनों मुंबई चले गए थे और वहां से वापस लौटते समय सूचना के आधार पर भवानीमंडी रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने उन्हें गिरफ्तार किया।

कोटा में हंगामा

दोनों के अलग-अलग समुदाय से होने के कारण इस मामले को लेकर शुक्रवार रात कोटा में काफी हंगामा हुआ। कई संगठनों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया था और पुलिस भी इस मामले पर नजर रखे हुए थी।

अगली कार्रवाई

बाल कल्याण समिति ने बालिका को सुरक्षित रखा है और उसे उसके माता-पिता को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। देहरादून पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

मुख्य बिंदु:

  • एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को देहरादून से अपहृत किया गया था।
  • लड़की और आरोपी को भवानीमंडी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
  • कोटा में इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ।
  • बालिका को बाल कल्याण समिति के आश्रय में रखा गया है।
  • देहरादून पुलिस मामले की जांच कर रही है।

G News Portal G News Portal
318 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.