कोटा, 24 अप्रैल: मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल कालरा ने बुधवार को एक संभावित रेल दुर्घटना को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 8 रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया। डीआरएम ने सभी कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र और नकद राशि प्रदान कर उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।
सम्मानित होने वाले रेलकर्मियों में राहुल सिंह चौहान, मुनीराम मीना, मुकेश लाल मीना, पारसमल गुर्जर, तेजेंद्र कुमार वर्मा, राजेन्द्र मीना, तरूण सिंह राठौर और कमल सिंह शामिल हैं। इन कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी रेल दुर्घटना को टाला जा सका। डीआरएम अनिल कालरा ने सभी कर्मचारियों के कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और कहा कि उनके कार्य से अन्य रेलकर्मियों को भी प्रेरणा मिलेगी।
#कोटा #राजस्थान #रेलवे #सम्मान #रेलकर्मी #दुर्घटना #डीआरएम #अनिलकालरा #प्रशस्तिपत्र #नगदराशि
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.