कोटा। कोटा रेल मंडल के सांसदों की बैठक में आज क्षेत्र के विकास और यात्री सुविधाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे जोर-शोर से उठाए जाएंगे। इनमें कोटा-अकलेरा ट्रेन (69837-38/59839-40) को खिलजीपुर तक बढ़ाने का मुद्दा प्रमुखता से हावी रहेगा।
सांसद दुष्यंत सिंह ने अपने सुझावों में झालावाड़ और आसपास के क्षेत्र पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है:
ट्रेन विस्तार/नई सेवाएँ:
कोटा-अकलेरा ट्रेन को खिलजीपुर तक बढ़ाया जाए।
कोटा और बीना के बीच नई मेमू ट्रेन चलाई जाए।
कोटा-सिरसा ट्रेन को उज्जैन तक बढ़ाया जाए।
किराया संबंधी: कोटा-रतलाम, कोटा-मथुरा-कोटा और कोटा-बीना मेमू ट्रेन का किराया एक्सप्रेस की जगह पैसेंजर ट्रेन के रूप में लिया जाए।
बुनियादी ढाँचा:
झालावाड़ में एक पिट लाइन का निर्माण किया जाए।
झालावाड़-उज्जैन नई रेलवे लाइन की स्थिति स्पष्ट की जाए।
झालरापाटन स्टेशन पर यूटीएस कम पीआरएस (टिकट आरक्षण और अनारक्षित टिकट सुविधा) की सुविधा शुरू की जाए।
ट्रेनों का ठहराव (Stopages):
भवानीमंडी और चौमहला स्टेशन पर: गांधीधाम-कटरा सर्वोदय और इंदौर-नई दिल्ली ट्रेनों का ठहराव।
कोटा-रुठियाई अटरू स्टेशन पर: कोटा-इंदौर इंटरसिटी का ठहराव।
सालपुरा में: दयोदय एक्सप्रेस का ठहराव।
छबड़ा-गुगीर में: लालगढ़-पुरी एवं दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस का ठहराव।
भवानीमंडी में: अमृतसर-बांद्रा पश्चिम एक्सप्रेस का ठहराव।
बारां में: जोधपुर-तिरुचिरापल्ली हमसफर ट्रेन का ठहराव।
सांसद दामोदर अग्रवाल ने मांडलगढ़ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं और ठहराव पर जोर दिया है। उन्होंने पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों के हल न होने पर चिंता व्यक्त की है:
ट्रेनों का ठहराव:
मांडलगढ़ स्टेशन पर: जयपुर-नागपुर, अजमेर संतरागाछी, भागलपुर-अजमेर, हम सफर पाटलीपुत्र और शालीमार उदयपुर ट्रेनों का ठहराव।
ऊपरमाल स्टेशन पर: कोटा इंटरसिटी और कोटा-असावरा साप्ताहिक ट्रेन का ठहराव।
आरक्षण सुविधा: मांडलगढ़ स्टेशन पर आरक्षण (Reservation) की सुविधा शुरू की जाए।
सांसद संजना जाटव ने जनता एक्सप्रेस की जगह एक नई ट्रेन चलाने समेत कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं:
नई ट्रेन/परिवर्तन:
जनता एक्सप्रेस की जगह कोटा से ऋषिकेश-हरिद्वार-तिलक तक नई ट्रेन चलाई जाए।
बजट में घोषित जयपुर-नई दिल्ली ट्रेन जल्द शुरू की जाए।
उदयपुर-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस को भरतपुर होते हुए चलाया जाए।
फेरे बढ़ाना: इंदौर-नई दिल्ली ट्रेन को 3 दिन की जगह रोजाना चलाया जाए।
ठहराव: गरीब रथ, युवा एक्सप्रेस, इंदौर-उधमपुर और अगस्त क्रांति ट्रेनों का ठहराव भरतपुर में दिया जाए।
कोच: नंदा देवी ट्रेन में इकोनॉमी स्लीपर कोच लगाए जाएँ।
सांसद सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर दोहरीकरण (Double Line) के लंबित मुद्दे को उठा सकते हैं।
बुनियादी ढाँचा:
कोटा-चित्तौड़गढ़ दोहरीकरण रेल मार्ग का मुद्दा।
नीमच-सिंगोली-कोटा नई लाइन के लिए बजट आवंटित किया जाए।
ट्रेन विस्तार/नई सेवाएँ:
चित्तौड़गढ़ रेल खंड पर मेमू ट्रेन चलाई जाए।
ग्वालियर होते हुए चित्तौड़गढ़ से अयोध्या के लिए नई शक्ति एक्सप्रेस चलाई जाए।
इटावा-कोटा और पटना-कोटा ट्रेनों को उदयपुर तक बढ़ाया जाए।
कोटा-असरवा ट्रेन को रोजाना चलाया जाए।
मंदसौर-कोटा स्पेशल ट्रेन को हरिद्वार तक बढ़ाया जाए।
ठहराव: मेवाड़ एक्सप्रेस का ठहराव बस्सी और पारसोली स्टेशन पर किया जाए।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.