कोटा मंडी न्यूज़: गेहूं, सोयाबीन, धान और लहसुन हुआ मंदा, 60,000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक

कोटा मंडी न्यूज़: गेहूं, सोयाबीन, धान और लहसुन हुआ मंदा, 60,000 कट्टे रही कृषि जिंसों की आवक

कोटा: कोटा की भामाशाह मंडी में सोमवार को कृषि जिंसों की आवक लगभग 60,000 कट्टे की रही। मंडी में आज गेहूं 20 रुपए, सोयाबीन 75 रुपए और धान 100 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा। लहसुन के भाव भी 200 रुपए मंदे रहे, जबकि आवक लगभग 7,000 कट्टे की रही।

प्रमुख कृषि जिंसों के भाव (रुपए प्रति क्विंटल)

 

जिंस भाव
गेहूं 2525 से 2621
धान (1509) नया गीला 2200 से 2551
धान (1509) सूखा 2600 से 2800
सोयाबीन नया 3500 से 4481
सोयाबीन पुरानी 4000 से 4501
सरसों 6000 से 6601
लहसुन (खुल्ला) 1500 से 8000
लहसुन (बॉक्स पैकिंग) 4000 से 8300
चना देशी 4900 से 5150
मूंग 7000 से 7250
उड़द नया 4000 से 6500
कलौंजी 12000 से 18000

खाद्य तेल, घी और चीनी के भाव

खाद्य तेल के भावों में मामूली उतार-चढ़ाव रहे।

उत्पाद भाव (रुपए प्रति 15 किलो टिन)
सोया रिफाइंड फॉर्च्यून 2240
सरसों स्वास्तिक 2640
देसी घी (पारस) 9500
चीनी (प्रति क्विंटल) 4320 से 4360

चांदी और सोने में जोरदार तेजी

कोटा के सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी और सोने के भावों में जोरदार तेजी दर्ज की गई।

  • चांदी: चांदी के भाव 1800 रुपए तेज होकर 1,52,800 रुपए प्रति किलोग्राम रहे।

  • सोना: सोने के भाव 1600 रुपए की तेजी के साथ 1,23,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे।

  • शुद्ध सोना (24k/99.5): 1,23,300 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा।

  • गोल्ड (22k): 1,14,167 रुपए

  • गोल्ड (18k): 98,640 रुपए

#KotaMandiBhav #BhamashahMandi #GoldSilverPrice #MandiNews #कोटाबाजार #कृषिजिंसभाव #SarrafaBazaar

G News Portal G News Portal
66 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.