मॉडिफाइड साइलेंसरों पर कोटा पुलिस का एक्शन, रोड रोलर से किया चकनाचूर

मॉडिफाइड साइलेंसरों पर कोटा पुलिस का एक्शन, रोड रोलर से किया चकनाचूर

कोटा। कोटा शहर में यातायात पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। शहर की विभिन्न थाना पुलिस ने ऐसे साइलेंसरों को जब्त किया है जो तेज आवाज और प्रदूषण फैलाते हैं।

पुलिस के अनुसार, नाकाबंदी के दौरान ऐसे वाहनों को रोका जाता है जिनके साइलेंसर मॉडिफाइड होते हैं। इन साइलेंसरों को खुलवाकर दूसरा सामान्य साइलेंसर लगाने के बाद ही वाहन को छोड़ा जाता है।

गुरुवार को यातायात पुलिस ने सैकड़ों जब्त साइलेंसरों पर रोड रोलर चलवाकर उन्हें नष्ट कर दिया। कुछ साइलेंसरों का उपयोग पुलिस ने अपने काम आने वाले बैरिकेड बनाने में भी किया है।

यातायात पुलिस निरीक्षक पूरन सिंह ने बताया कि एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर मॉडिफाइड बाइक साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस मामले में 234 बाइक चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत एक्शन लिया गया। इनमें से 159 मॉडिफाइड साइलेंसरों को जब्त किया गया, जिनमें से अधिकांश पटाखे की आवाज निकालते थे।

उन्होंने बताया कि 149 साइलेंसरों को रोड रोलर चलाकर नष्ट किया गया है। उन्होंने शहर के सभी दुपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि अगर उन्होंने मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर रखा है, तो उन्हें हटा लें। अगर वे मॉडिफाइड साइलेंसर वाले दुपहिया वाहन चलाते पकड़े जाते हैं, तो उन्हें जब्त कर लिया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने और लगाने वाले मैकेनिक के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

#मॉडिफाइड_साइलेंसर #कोटा_पुलिस #रोड_रोलर #यातायात_पुलिस #मोटर_व्हीकल_एक्ट

G News Portal G News Portal
246 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.