कोटा: प्लेटफॉर्म नंबर दो पर 15 दिन ठप रहेगा रेल संचालन, अन्य प्लेटफार्म से चलेंगी ट्रेनें

कोटा: प्लेटफॉर्म नंबर दो पर 15 दिन ठप रहेगा रेल संचालन, अन्य प्लेटफार्म से चलेंगी ट्रेनें

कोटा: अमृत भारत योजना के तहत कोटा रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों के चलते प्लेटफॉर्म नंबर दो पर 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। इस अवधि के दौरान, प्लेटफॉर्म नंबर दो से चलने वाली सभी ट्रेनों को अन्य उपलब्ध प्लेटफार्मों से संचालित किया जाएगा।

रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस ब्लॉक के दौरान कोटा-मथुरा एक्सप्रेस (19109) प्लेटफॉर्म नंबर 2 (दिल्ली एंड) की बजाय किसी अन्य प्लेटफार्म से रवाना होगी।

इसी प्रकार, सोमवार को चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (22654) और शुक्रवार को चलने वाली निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (22656) अब प्लेटफॉर्म नंबर 1 की जगह प्लेटफॉर्म नंबर 3 या अन्य किसी उपलब्ध प्लेटफार्म से गुजरेगी।

नागदा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर एक या तीन से संचालित की जाएंगी।

इसके अतिरिक्त, कोटा-सिरसा एक्सप्रेस (19814), श्री माता वैष्णो देवी-कोटा एक्सप्रेस (19804), सिरसा-कोटा एक्सप्रेस (19808) और कानपुर-मुंबई स्पेशल (09186) अब प्लेटफॉर्म नंबर 4 से होकर गुजरेंगी।

गाड़ी संख्या 12963 हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस, भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22982 श्रीगंगानगर-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22984 इंदौर-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19821 असारवा-कोटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस और सभी सवारी गाड़ियां प्लेटफॉर्म नंबर 3 की बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 4 या अन्य उपलब्ध प्लेटफार्मों पर आएंगी।

साथ ही, गाड़ी संख्या 61614 कोटा-घाटोली मेमू और गाड़ी संख्या 61615 नागदा-कोटा मेमू अब प्लेटफॉर्म नंबर 1 की जगह प्लेटफॉर्म नंबर 3ए पर आएंगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले ट्रेनों के परिवर्तित प्लेटफार्म की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर आवश्यक सूचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी और कर्मचारियों द्वारा भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

हैशटैग: #कोटा #रेलवे #प्लेटफॉर्मपरिवर्तन #ट्रेनोंकासंचालन #अमृतभारतयोजना #पुनर्विकासकार्य #यात्रीसुरक्षा #रेलवेअपडेट

G News Portal G News Portal
165 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.