कोटा रेल मंडल ने रचा इतिहास: 99% पंक्चुअलिटी के साथ देशभर में रहा नंबर वन

कोटा रेल मंडल ने रचा इतिहास: 99% पंक्चुअलिटी के साथ देशभर में रहा नंबर वन

कोटा : कोटा रेल मंडल ने गुरुवार को एक नया इतिहास रचते हुए पहली बार देशभर के 69 मंडलों में पंक्चुअलिटी (समय पर ट्रेनों का संचालन) के मामले में पहला स्थान हासिल किया है। इस दिन कोटा मंडल में लगभग सभी ट्रेनें समय पर चलीं, जिससे पंक्चुअलिटी 99% रही। इसका मतलब है कि एक-दो ट्रेनों को छोड़कर कोई भी मेल-एक्सप्रेस ट्रेन लेट नहीं हुई।

इस शानदार उपलब्धि से खुश होकर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल कालरा ने स्वयं कंट्रोल रूम पहुंचकर अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।

पहले भी दर्ज हो चुका है रिकॉर्ड, पर अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान: यह उल्लेखनीय है कि कोटा मंडल में इसी साल फरवरी और मार्च में भी सभी ट्रेनों के समय पर चलने का रिकॉर्ड बन चुका है। उस समय मेल-एक्सप्रेस के अलावा सभी पैसेंजर ट्रेनें भी समय पर चली थीं, और इस उपलब्धि पर डीआरएम कंट्रोल रूम में केक भी काट चुके थे। हालांकि, तब कोटा मंडल की यह उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर दर्ज नहीं हो सकी थी, बल्कि पश्चिम-मध्य रेलवे में यह नंबर वन थी। अब कोटा मंडल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

100 से अधिक ट्रेनों का संचालन: कोटा मंडल से चलने वाली और गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या सौ से अधिक है, जिसमें मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर, मेमू और डेमू सभी तरह की ट्रेनें शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों का 99% पंक्चुअलिटी के साथ संचालन करना एक बड़ी उपलब्धि है, जो मंडल के कुशल प्रबंधन और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को दर्शाता है।

#कोटा #रेलवे #कोटामंडल #पंक्चुअलिटी #नंबरवन #रेलवेइतिहास #अनिलकालरा #ट्रेनसंचालन #भारतीयरेलवे #रेलवेन्यूज

G News Portal G News Portal
286 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.