कोटा। रेलवे ने कोटा से चलने वाली दो महत्वपूर्ण ट्रेनों, कोटा-उधमपुर और कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, के रद्दीकरण की अवधि बढ़ा दी है। यह फैसला जम्मू मंडल में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई रेल पटरियों की मरम्मत का काम पूरा न होने के कारण लिया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों का विवरण:
-
कोटा-उधमपुर शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस (20985): यह ट्रेन अब 15 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
-
उधमपुर-कोटा शहीद कैप्टन तुषार महाजन एक्सप्रेस (20986): वापसी में यह ट्रेन 16 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
-
कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (19803): यह ट्रेन 11 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
-
श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस (19804): वापसी में यह ट्रेन 12 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।
रेलवे के अनुसार, पिछले दिनों उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल में कठुआ-माधोपुर पंजाब रेलखंड में तेज बारिश के कारण पटरियों को भारी नुकसान हुआ था, जिसकी मरम्मत का काम अभी भी जारी है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया गया है।
#कोटा #ट्रेन_रद्द #रेलवे #उधमपुर #कटरा #यात्री_परेशानी #भारतीय_रेलवे #ट्रेन_रद्दीकरण