कार्य के चलते 10 दिन बदले रूट से चलेगी कोटा-सिरसा ट्रेन

कार्य के चलते 10 दिन बदले रूट से चलेगी कोटा-सिरसा ट्रेन

कोटा। रेलवे प्रशासन ने सूचित किया है कि चूरू में नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलने के कारण कोटा और सिरसा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 19813-14 अगले 10 दिनों तक परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, कोटा से सिरसा की ओर यात्रा करने वाली यह ट्रेन दिनांक 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 और 26 मई को अपने नियमित मार्ग की बजाय नवलगढ़, ढूंढलोध मुकुंदगढ़, झुंझुनू, चिड़ावा, सूरजगढ़ तथा लोहारू होकर सिरसा पहुंचेगी।

इसी प्रकार, वापसी में सिरसा से कोटा आने वाली ट्रेन दिनांक 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 और 27 मई को भी इसी परिवर्तित मार्ग का अनुसरण करेगी।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस बदलाव को ध्यान में रखें और असुविधा से बचने के लिए अपनी टिकट और ट्रेन के मार्ग की जानकारी पहले से ही जांच लें।

#कोटा #सिरसा #ट्रेन #रूटपरिवर्तन #रेलवे #यात्रीसूचना

G News Portal G News Portal
212 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.