कोटा: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल फेल, ब्रेकिंग सिस्टम में आई खराबी, नाराज दिखे सीसीआरएस

कोटा: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल फेल, ब्रेकिंग सिस्टम में आई खराबी, नाराज दिखे सीसीआरएस

कोटा, 24 अप्रैल: कोटा मंडल में बुधवार को वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का बहुप्रतीक्षित ट्रायल किया गया, लेकिन यह सफल नहीं हो सका। लखनऊ के मुख्य रेल सुरक्षा आयुक्त (सीसीआरएस) जनक कुमार गर्ग की मौजूदगी में हुए इस ट्रायल के दौरान ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी आने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ट्रेन के ब्रेक समय पर नहीं लगे, जिसे सॉफ्टवेयर की समस्या भी बताया जा रहा है।

ब्रेकिंग सिस्टम के ठीक से काम नहीं करने पर सीसीआरएस जनक कुमार गर्ग ने नाराजगी जताई और मौके पर मौजूद अधिकारियों को तुरंत इस खराबी को दूर करने के सख्त निर्देश दिए। कोटा मंडल में यह संभवतः पहला मौका है जब वंदे भारत ट्रेन के परीक्षण के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं मिले।

180 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

ट्रायल के दौरान वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ाया गया। ट्रेन ने यह गति कोटा से गंगापुर के बीच हासिल की। इसके बाद ट्रायल करते हुए यह ट्रेन मथुरा तक पहुंची। मथुरा से सीसीआरएस जनक कुमार गर्ग आगे रवाना हो गए, जबकि ट्रायल के दौरान मौजूद डीआरएम अनिल कालरा और अन्य अधिकारी शाम को इसी ट्रेन से वापस कोटा लौटे।

कई ट्रेनें प्रभावित

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रायल के चलते रेल संचालन खासा प्रभावित रहा। एक तरफ जहां मालगाड़ियों का संचालन लगभग ठप रहा, वहीं सवारी गाड़ियों को भी रोक-रोक कर चलाया गया। इस कारण कई ट्रेनें 15 से 20 मिनट तक देरी से चलीं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के ट्रायल में आई इस तकनीकी खराबी ने रेलवे अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना यह होगा कि इस समस्या को कब तक दूर किया जाता है और यह ट्रेन कब तक आम यात्रियों के लिए पटरी पर उतर पाती है।

#कोटा #राजस्थान #वंदेभारत #स्लीपरट्रेन #ट्रायलफेल #ब्रेकिंगसिस्टम #खराबी #सीसीआरएस #जनककुमारगर्ग #डीआरएम #अनिलकालरा #रेलवे #विलंब #यात्री

G News Portal G News Portal
473 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.