खंडार, सवाई माधोपुर: रणथंभौर बाघ परियोजना की बालेर रेंज से एक बड़ी खबर सामने आई है। कूनो अभयारण्य से लाई गई मादा चीता "ज्वाला" आबादी क्षेत्र में पहुंच गई है, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, ज्वाला चीता करिया गांव के आबादी क्षेत्र में घुस गई और बाड़े में जाकर दो बकरियों का शिकार कर लिया। इससे पूर्व फतेहपुर गांव में भी उसने एक गौवंश का शिकार किया था।
ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद, कूनो अभयारण्य टीम और रणथंभौर रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं। मादा चीता ज्वाला को सुरक्षित ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास जारी हैं। राजस्थान और मध्य प्रदेश वन विभाग की रेस्क्यू टीमें इस कार्य में जुटी हुई हैं।
बताया जा रहा है कि मादा चीता ज्वाला कल देर शाम मध्य प्रदेश बॉर्डर पार कर रणथंभौर क्षेत्र की सीमा में आ गई थी। चीता को देखने के लिए करिया गांव में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ बाधाएं भी आ रही हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने और चीता को किसी भी तरह से परेशान न करने की अपील की है ताकि उसे सुरक्षित पकड़कर वापस अभयारण्य में छोड़ा जा सके।
#रणथंभौर #मादाचीताज्वाला #चीताप्रोजेक्ट #वन्यजीव #वन्यजीवबचाव #खंडार #कूनोअभयारण्य #बालेरेंज #सवाईमाधोपुर #वनविभाग #रेस्क्यूऑपरेशन #पर्यावरण
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.