कोटा: कोटा-नागदा रेल खंड पर स्थित शामगढ़ स्टेशन पर रेलवे ठेकेदार के स्टोर रूम से कीमती बिजली का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। ठेकेदार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शामगढ़ थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है।
चोरी की घटना और सामान
पुलिस के अनुसार, यह घटना 19 सितंबर की है। शामगढ़ के ठेकेदार कृष्ण पाल रेलवे के बिजली का काम कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने स्टेशन पर एक स्टोर रूम बनाया था। अज्ञात चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर निम्नलिखित सामान चोरी कर लिया:
-
डबल पोल इन्सुलेटर कॉपर 25 KV: 32 सेट
-
ड्रॉपर वायर 5 MM कॉपर: 161 मीटर (एक बंडल)
-
सेक्शन इन्सुलेटर कॉपर: 6 सेट
-
कॉपर वायर: 141 मीटर
चोरी का पता चलते ही ठेकेदार कृष्ण पाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
200 CCTV कैमरों की जाँच और गिरफ्तारी
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश में व्यापक स्तर पर जाँच शुरू की। पुलिस टीम ने दिल्ली-मुंबई 8 लेन हाईवे, गरोठ-उज्जैन फोरलेन, सुवासरा, चोमेल्ला, डंग, बडोद और टोल टैक्स सहित विभिन्न स्थानों पर लगे करीब 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।
फुटेज से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने मध्य प्रदेश के सिहोर थाना मंडी निवासी आनंद पादरी (19) और धनपाल (32) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, एक नाबालिग को भी पकड़ा गया।
पूछताछ के बाद, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गया सारा सामान और एक पिकअप वाहन जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि यह सभी 'पादरी गिरोह' के सदस्य हैं। आरोपियों को गरोठ अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस उनसे गिरोह के अन्य सदस्यों और आगे की वारदातों के बारे में पूछताछ करेगी।
#ShamgarhTheft #RailwayContractor #CCTVInvestigation #CopperWireTheft #CrimeControl #PadriGang #Arrested