केला देवी स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, डीआरएम स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से बचे सैकड़ों श्रद्धालु

केला देवी स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, डीआरएम स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से बचे सैकड़ों श्रद्धालु

केला देवी: कोटा मंडल के बयाना के पास केला देवी स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। डीआरएम स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों श्रद्धालु बाल-बाल बचे।

घटना का विवरण:

  • नवरात्र के चलते केला देवी स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
  • व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीआरएम अनिल कालरा स्पेशल ट्रेन से केला देवी स्टेशन पहुंचे थे।
  • डीआरएम की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी।
  • उसी प्लेटफार्म पर शाम करीब 6:40 बजे बयाना-मथुरा कट्टा (69159) पैसेंजर ट्रेन को आना था।
  • डीआरएम स्पेशल के कारण प्लेटफार्म नंबर दो व्यस्त रहने के चलते कट्टा ट्रेन को तीन नंबर मेन लाइन पर खड़ा कर दिया गया।
  • इसी दौरान डीआरएम स्पेशल ट्रेन को भी सिग्नल दे दिया गया।
  • कट्टा ट्रेन से उतरे सैकड़ों श्रद्धालु डीआरएम स्पेशल ट्रेन के आगे से निकलकर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने का प्रयास करने लगे।
  • ट्रेन का इंतजार कर रहे अन्य श्रद्धालु भी प्लेटफार्म से उतरकर कट्टे में सवार होने के लिए पटरी पर पहुंच गए।
  • सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को ट्रेन के आगे देखकर अधिकारियों और आरपीएफ के हाथ-पांव फूल गए।
  • आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को ट्रेन के आगे आने से रोका।
  • डीआरएम ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना किया गया।

बड़ी घटना टली:

  • गनीमत रही कि डीआरएम स्पेशल ट्रेन रवाना नहीं हुई।
  • श्रद्धालुओं को पटरी पर आता देख चालक ने ट्रेन रवाना नहीं की।
  • पास की पटरी से भी कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी।

अधिकारियों की लापरवाही:

  • कट्टा ट्रेन को रास्ते में रोककर डीआरएम ट्रेन को निकाला जा सकता था।
  • कट्टा ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आने से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होती।
  • मेन लाइन पर खड़ी रहने से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को उतरने और चढ़ने में परेशानी हुई।
  • डीआरएम स्पेशल ट्रेन को तो प्लेटफार्म मिल गया, लेकिन कट्टा ट्रेन के श्रद्धालुओं को बिना प्लेटफार्म के ही उतरना और चढ़ना पड़ा।

बोर्ड के आदेशों की अनदेखी:

  • दिल्ली स्टेशन पर कुंभ के श्रद्धालुओं की भगदड़ में मौत के बाद रेलवे बोर्ड ने डीआरएम को श्रद्धालुओं की विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए थे।
  • अधिकारियों ने इन आदेशों की अनदेखी की।

मुख्य बातें:

  • केला देवी स्टेशन पर बड़ा हादसा टला।
  • डीआरएम स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से बचे सैकड़ों श्रद्धालु।
  • अधिकारियों की लापरवाही सामने आई।
  • बोर्ड के आदेशों की अनदेखी की गई।

#केलादेवी #रेलवे #डीआरएम #श्रद्धालु #लापरवाही

G News Portal G News Portal
551 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.