केला देवी: कोटा मंडल के बयाना के पास केला देवी स्टेशन पर रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। डीआरएम स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से सैकड़ों श्रद्धालु बाल-बाल बचे।
घटना का विवरण:
- नवरात्र के चलते केला देवी स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
- व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीआरएम अनिल कालरा स्पेशल ट्रेन से केला देवी स्टेशन पहुंचे थे।
- डीआरएम की स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़ी थी।
- उसी प्लेटफार्म पर शाम करीब 6:40 बजे बयाना-मथुरा कट्टा (69159) पैसेंजर ट्रेन को आना था।
- डीआरएम स्पेशल के कारण प्लेटफार्म नंबर दो व्यस्त रहने के चलते कट्टा ट्रेन को तीन नंबर मेन लाइन पर खड़ा कर दिया गया।
- इसी दौरान डीआरएम स्पेशल ट्रेन को भी सिग्नल दे दिया गया।
- कट्टा ट्रेन से उतरे सैकड़ों श्रद्धालु डीआरएम स्पेशल ट्रेन के आगे से निकलकर प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचने का प्रयास करने लगे।
- ट्रेन का इंतजार कर रहे अन्य श्रद्धालु भी प्लेटफार्म से उतरकर कट्टे में सवार होने के लिए पटरी पर पहुंच गए।
- सैकड़ों की संख्या में यात्रियों को ट्रेन के आगे देखकर अधिकारियों और आरपीएफ के हाथ-पांव फूल गए।
- आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को ट्रेन के आगे आने से रोका।
- डीआरएम ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना किया गया।
बड़ी घटना टली:
- गनीमत रही कि डीआरएम स्पेशल ट्रेन रवाना नहीं हुई।
- श्रद्धालुओं को पटरी पर आता देख चालक ने ट्रेन रवाना नहीं की।
- पास की पटरी से भी कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी।
अधिकारियों की लापरवाही:
- कट्टा ट्रेन को रास्ते में रोककर डीआरएम ट्रेन को निकाला जा सकता था।
- कट्टा ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर आने से श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होती।
- मेन लाइन पर खड़ी रहने से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग श्रद्धालुओं को उतरने और चढ़ने में परेशानी हुई।
- डीआरएम स्पेशल ट्रेन को तो प्लेटफार्म मिल गया, लेकिन कट्टा ट्रेन के श्रद्धालुओं को बिना प्लेटफार्म के ही उतरना और चढ़ना पड़ा।
बोर्ड के आदेशों की अनदेखी:
- दिल्ली स्टेशन पर कुंभ के श्रद्धालुओं की भगदड़ में मौत के बाद रेलवे बोर्ड ने डीआरएम को श्रद्धालुओं की विशेष व्यवस्था के निर्देश दिए थे।
- अधिकारियों ने इन आदेशों की अनदेखी की।
मुख्य बातें:
- केला देवी स्टेशन पर बड़ा हादसा टला।
- डीआरएम स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से बचे सैकड़ों श्रद्धालु।
- अधिकारियों की लापरवाही सामने आई।
- बोर्ड के आदेशों की अनदेखी की गई।
#केलादेवी #रेलवे #डीआरएम #श्रद्धालु #लापरवाही