टोडाभीम: जिला स्पेशल टीम और टोडाभीम थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से स्मैक तस्करों पर छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने करीब 2 लाख रुपये अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य की 16.07 ग्राम अवैध स्मैक समेत स्मैक तस्करी में संलिप्त 2 स्मैक सरगनाओं को हिरासत में लिया है।
कैसे करते थे तस्करी:
पुलिस के अनुसार, स्मैक तस्कर खेड़ा पहाड़पुर से बड़ी मात्रा में स्मैक की खेप खरीदकर गंगापुर सिटी, नादोती, टोडाभीम के इलाके में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचते थे।
गिरफ्तार आरोपी:
- हेम सिंह पुत्र रामूलाल मीना, निवासी जिंसी का पुरा, थाना टोडाभीम।
- पवन पुत्र हरिमोहन मीना, निवासी जिंसी का पुरा, थाना टोडाभीम।
पुलिस की कार्रवाई:
टोडाभीम थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग खेड़ा पहाड़पुर से स्मैक लाकर इलाके में बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर जिला स्पेशल टीम और टोडाभीम थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 16.07 ग्राम स्मैक जब्त की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 लाख रुपये है।
आगे की जांच:
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
हैशटैग:
- #स्मैकतस्करी
- #टोडाभीम
- #गिरफ्तारी
- #राजस्थानपुलिस
- #अपराध