ट्रैकमेंटेनरों के लिए जल्द लागू हो LDCE ओपन: RKTA की रेल राज्य मंत्री से मांग

ट्रैकमेंटेनरों के लिए जल्द लागू हो LDCE ओपन: RKTA की रेल राज्य मंत्री से मांग

कोटा। रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन (RKTA) ने दिल्ली में रेल राज्य मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू से मुलाकात कर ट्रैकमेंटेनर कैडर के लिए महत्वपूर्ण मांगों को उठाया। एसोसिएशन ने अक्टूबर-2024 में गठित रेलवे बोर्ड मेंबर कमेटी की LDCE ओपन (सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा) से संबंधित रिपोर्ट को जल्द से जल्द रेल मंत्रालय को सौंपने की मांग की।

RKTA ने मंत्री बिट्टू से मुलाकात के दौरान अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित किया। इनमें ट्रैकमेंटेनरों के "रन ओवर" (ट्रेन की चपेट में आने) की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रक्षक को कवच तकनीक से जोड़कर और अधिक सुरक्षित बनाने की मांग शामिल थी। इसके अतिरिक्त, एसोसिएशन ने पेट्रोलिंग बीट को 20 किमी से घटाकर 8 से 10 किमी करने, सभी पेट्रोलिंग ड्यूटी में दो कर्मचारियों की तैनाती, आठवें वेतन आयोग में ट्रैकमेंटेनरों का हार्ड एंड रिस्क अलाउंस बढ़ाने, और साइकिल के बजाय पेट्रोल अलाउंस देने जैसी मांगे भी रखीं।

रेल राज्य मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू ने एसोसिएशन को उनकी सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

इस मुलाकात में RKTA के राष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष वीर रवि, महामंत्री प्रकाश जाधव, बीआरएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार, और कोटा मंडल के वीर सिंह सैनी सहित संगठन के कई पदाधिकारी शामिल थे।

#RKTA #रेलवेकर्मचारी #ट्रैकमेंटेनर #LDCE #रेलराज्यमंत्री #नवनीतसिंहबिट्टू #कोटा #भारतीयरेलवे #कर्मचारीहित

G News Portal G News Portal
34 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.