कोटा: डकनिया रेलवे स्टेशन के वाहन पार्किंग स्टैंड पर यात्रियों से अवैध वसूली का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नाइट चार्ज के नाम पर यात्रियों से अभी भी मनमाना किराया वसूला जा रहा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है।
ताजा मामला शुक्रवार को सामने आया, जब विज्ञान नगर निवासी अंकित ने 14 जनवरी को अपनी बाइक पार्किंग में खड़ी की थी और शुक्रवार सुबह 9 बजे वापस लेने पर उनसे 80 रुपये मांगे गए। विरोध करने पर नाइट चार्ज अलग से लगने की बात कही गई, जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। बहस बढ़ने पर पार्किंग कर्मचारियों ने अंकित से अभद्रता भी की, जिसके बाद उन्हें मजबूरी में 60 रुपये देने पड़े, जबकि पर्ची के अनुसार किराया 40 रुपये बनता है।
पर्ची पर लिखा है नाइट चार्ज:
सबसे चिंताजनक बात यह है कि पार्किंग ठेकेदार ने पर्ची पर बाकायदा "नाइट चार्ज" लिख रखा है, जबकि रेलवे में ऐसा कोई नियम नहीं है। रेलवे केवल घंटों के हिसाब से किराया लेता है। पर्ची पर नाइट चार्ज लिखे होने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई न करना उनकी उदासीनता दर्शाता है।
इसी तरह, कोटा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार की पार्किंग में भी पर्ची पर जीएसटी लिखकर यात्रियों से नियम विरुद्ध वसूली की जा रही है, और यहां भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
11 दिन बाद भी कोई सुधार नहीं:
यह मामला 6 जनवरी को 'जननायक' समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था, जिसके बाद अधिकारियों ने जांच की बात कही थी। लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी न तो कोई जांच हुई है और न ही किसी पर कार्रवाई। इस लापरवाही के चलते यात्रियों की लूट जारी है।
मुख्य बातें:
#डकनियास्टेशन #पार्किंग #अवैधवसूली #नाइटचार्ज #कोटा #रेलवे #यात्री #लूट #भ्रष्टाचार #प्रशासन #कार्रवाई #जननायक #समाचार #राजस्थान #DakaniyaStation #Parking #IllegalRecovery #NightCharge #Kota #Railway #Passengers #Loot #Corruption #Administration
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.