महावीरजी को मिली नई ट्रेन, पारसनाथ एक्सप्रेस आज से रुकेगी

महावीरजी को मिली नई ट्रेन, पारसनाथ एक्सप्रेस आज से रुकेगी

कोटा: यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने एक अहम फैसला लिया है। अब से भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस (12941-42) श्रीमहावीरजी स्टेशन पर भी रुकेगी। यह सुविधा यात्रियों को काफी राहत देगी।

कब-कब रुकेगी ट्रेन:

  • भावनगर से आते हुए यह ट्रेन सुबह 11.58 बजे महावीरजी पहुंचेगी।
  • आसनसोल से आते समय यह ट्रेन दोपहर बाद 3.13 बजे महावीरजी पहुंचेगी।
  • यह अस्थाई ठहराव छह महीने के लिए दो मिनट का दिया गया है।

क्यों लिया गया यह फैसला:

  • इस क्षेत्र के यात्रियों की लंबे समय से पारसनाथ एक्सप्रेस को महावीरजी में रोकने की मांग थी।
  • महाकुंभ प्रयागराज जाने के लिए भी यह सीधी ट्रेन है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ जाता है।
  • पहले 10 जनवरी से यह ठहराव होना था, लेकिन कुछ कारणों से टल गया था।

क्या होगा आगे:

  • अगर इस स्टेशन पर यात्री भार बढ़ता है तो यह ठहराव स्थाई भी किया जा सकता है।

यह फैसला क्यों है महत्वपूर्ण:

  • इससे महावीरजी के लोगों को आसानी से अन्य शहरों में जाने का मौका मिलेगा।
  • महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को भी इससे फायदा होगा।
  • स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

#महावीरजी #पारसनाथएक्सप्रेस #रेलवे #यात्रीसुविधा #कोटा

G News Portal G News Portal
289 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.