नादौती, करौली: जिले के नादौती तहसील क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहाँ एक विवाहिता की हत्या का आरोप उसके पति और सास पर लगा है। मृतका के भाई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है।
प्रार्थी सुरेश कुमार महावर पुत्र सुखचन्द महावर (निवासी आदर्श नगर, सवाई माधोपुर) ने थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि उनकी बहन यशोदा का विवाह करीब दो वर्ष पूर्व रत्तीराम महावर पुत्र लल्लूराम महावर (निवासी कस्बा शहर, नादौती) के साथ हुआ था। उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार विवाह में पर्याप्त दान-दहेज दिया था, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण और नकद राशि शामिल थी।
शिकायत के अनुसार, विवाह के कुछ दिनों बाद से ही पति रत्तीराम और सास फूलादेवी यशोदा को कम दहेज लाने के लिए ताना मारने लगे। वे कहते थे कि यशोदा ने उनकी "नाक कटवा दी" है। आरोपी लगातार 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे, क्योंकि उनके बेटे की रेलवे में नौकरी है। वे धमकी देते थे कि अगर मांग पूरी नहीं हुई, तो वे यशोदा को वापस मायके भेज देंगे।
प्रार्थी ने आरोप लगाया कि रत्तीराम आए दिन शराब पीकर यशोदा के साथ मारपीट करता था और उसे अपने पीहर वालों से बात भी नहीं करने देता था, यहाँ तक कि मारपीट के बाद उसका इलाज भी नहीं करवाता था।
सबसे गंभीर आरोप यह है कि दिनांक 30 सितंबर 2025 की रात्रि को रत्तीराम और फूलादेवी ने दहेज के लिए यशोदा की मारपीट की और उसे "सल्फ़ॉस की गोली" खिलाकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना की सूचना यशोदा के भाई रामचरण अध्यापक गंगापुर सिटी वाले ने प्रार्थी को दी।
प्रार्थी ने रत्तीराम व फूलादेवी को दहेज के लोभी व्यक्ति बताते हुए मांग की है कि यशोदा का पोस्टमाटर्म मेडिकल टीम द्वारा करवाया जाए, ताकि सत्यता सामने आ सके, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
#DowryDeath #NadotiCrime #KarauliPolice #YashodaMahawar #SulphosMurder #Dहेजहत्या #RajasthanCrime
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.