हिण्डौन। नृसिंह मंदिर प्रांगण में रविवार दोपहर 3 बजे अपराध जांच ब्यूरो संस्था की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान की रूपरेखा तैयार करना और आगामी दिनों में निकाली जाने वाली रैली के लिए समय निर्धारित करना था।
संस्था के निदेशक राम सिंह मीना और जनरल सेक्रेटरी दिनेश चंद मीना ने बताया कि बैठक में नशा मुक्ति को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित सदस्यों ने समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान की आवश्यकता पर बल दिया। आगामी दिनों में एक बड़ी रैली निकालने का भी निर्णय लिया गया, जिसकी तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
बैठक में दिल्ली कस्टम अधिकारी ओपी मीणा, कमांडेंट धौलपुर सियाराम मीणा, कमांडेंट फैलीकापुरा धर्मेश मीणा, रूप सिंह गौरेहार, नेशनल प्रमोटर राजकुमार जागा, दिलीप गोविंद, मानसिंह, रूप सिंह मीणा, जगदीश मोनू कुमार, समय योगी, कालूराम मीणा, बाबूलाल गुर्जर और चंद्रशेखर कृपाल दास सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.