सूरौठ में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 26 मरीजों का हुआ उपचार

सूरौठ में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 26 मरीजों का हुआ उपचार

सूरौठ, करौली। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई करौली द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरौठ में एक दिवसीय मनोरोग आउटरीच कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से ग्रस्त मरीजों को परामर्श और उपचार दिया गया।

मरीजों का उपचार और जागरूकता

इस कैंप में मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. रामस्वरूप सिंह और सीआरए गौरव शर्मा ने सिरदर्द, तनाव, घबराहट, बेचैनी, अनिद्रा, साइकोसिस और नशा रोग से पीड़ित 26 मरीजों की जाँच कर उन्हें उचित परामर्श और दवाइयां दीं। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी डॉ. रोहित मित्तल, डॉ. श्यामसुंदर और अन्य स्टाफ मौजूद रहे। शिविर में उपस्थित मरीजों और उनके परिजनों को टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के बारे में भी जानकारी दी गई, ताकि वे भविष्य में भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्राप्त कर सकें।

पुलिस स्टाफ के लिए विशेष सत्र

मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को देखते हुए, आदर्श थाना सूरौठ पर पुलिस स्टाफ के लिए भी एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इसमें पुलिसकर्मियों को तनाव प्रबंधन और नशामुक्ति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उन्हें आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) सामग्री भी वितरित की गई। इस सत्र में हेड कांस्टेबल जनक सिंह, कांस्टेबल अजय, कांस्टेबल देवी सिंह और अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

#Suroth #Karauli #MentalHealth #HealthCamp #Rajasthan

G News Portal G News Portal
38 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.