जयपुर: राजस्थान में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में एक साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले तीन घंटे के भीतर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राजधानी जयपुर में भी तेज बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झुंझुनूं, सीकर, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मानसून की ट्रफ लाइन की स्थिति
मौसम विभाग ने बताया कि ओडिशा तट से बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और उससे जुड़ी ट्रफ लाइन बीकानेर, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से होकर गुजर रही है, जिससे राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि हुई है। विभाग ने 29 और 30 अगस्त को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है।
पिछले 24 घंटों का हाल
पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश से सटे जिलों में सबसे अधिक बारिश हुई। डूंगरपुर जिले के वेजा में सर्वाधिक 90 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
#राजस्थान #मौसम #बारिश #अलर्ट #जयपुर #मानसून #येलोअलर्ट #मौसमविभाग #राजस्थानमौसम
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.