गंगापुर सिटी। शहर में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने मोर्चा खोल दिया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर परिषद और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृष्णा नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।
नगर परिषद को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि लड्डू राम बाबा की समाधि के पीछे स्थित कृष्णा नगर में परिषद की बेशकीमती भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इन शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए राजस्व टीम ने जमीन का सीमांकन किया।
जांच और पैमाइश के दौरान राजस्व टीम ने पाया कि:
खसरा नंबर: 6642/5662
स्वामित्व: यह भूमि आधिकारिक दस्तावेजों में नगर परिषद के नाम दर्ज है। इसके बावजूद कुछ लोगों ने इस पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन ने नियम विरुद्ध मानते हुए हटाने का निर्णय लिया।
गुरुवार को नगर परिषद के सफाई निरीक्षक पिंटू कुमार मीणा के नेतृत्व में टीम बुलडोजर (पीला पंजा) लेकर मौके पर पहुँची। तहसीलदार मुकेश शर्मा और पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को ढहा दिया गया। प्रशासन की सख्ती को देखकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया, हालांकि कार्रवाई पूरी तरह शांतिपूर्ण रही।
"सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है और भविष्य में भी चिन्हित की गई सरकारी भूमियों को इसी तरह अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।" — पिंटू कुमार मीणा, सफाई निरीक्षक, नगर परिषद गंगापुर सिटी
प्रशासन की इस कार्रवाई का स्थानीय नागरिकों ने स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि सरकारी जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से छुड़ाकर इसे सार्वजनिक उपयोग में लिया जाना चाहिए।
संवाददाता: बनी सिंह मीना संपर्क: 9829427070
#GangapurCityNews #AntiEncroachmentDrive #NagarParishad #RajasthanAdministration #YellowClaw #GovtLandSafety #BreakingNewsRajasthan #SawaiMadhopur
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.