राजस्थान में नई पहल: सरकारी स्कूल की बालिकाओं के लिए शुरू की फ्री बस सेवा 🚌

राजस्थान में नई पहल: सरकारी स्कूल की बालिकाओं के लिए शुरू की फ्री बस सेवा 🚌

पाली: राजस्थान के पाली जिले के सांचौर क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए एक अभिनव और सराहनीय पहल की गई है। यहां विद्यालय की बालिकाओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू की गई है।

भामाशाहों ने भेंट की ₹25 लाख की बस

यह बस सेवा भामाशाह जितेन्द्र कुमार चौधरी और तुलसाराम चौधरी ने शुरू की है, जिन्होंने लगभग ₹25 लाख की लागत वाली एक नई बस विद्यालय को भेंट की है। इतना ही नहीं, इस बस के संचालन का पूरा खर्च भी ये भामाशाह ही वहन करेंगे।

इस बस के माध्यम से आस-पास की 4 किलोमीटर दूर गांव-ढाणियों की बेटियां अब सुरक्षित रूप से स्कूल पढ़ने आ रही हैं। आमतौर पर इस तरह की व्यवस्था निजी स्कूलों में देखी जाती है, लेकिन सरकारी स्कूल में ऐसी पहल से बालिका शिक्षा के प्रति लोगों में नया उत्साह दिखाई दे रहा है।

बालिका शिक्षा को मिलेगा प्रोत्साहन

प्रधानाचार्य नारायणलाल विश्नोई ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन साधनों के अभाव के चलते कई परिवार अपनी बेटियों को दूर स्थित स्कूलों या उच्च शिक्षा के लिए बाहर पढ़ने नहीं भेजते थे। अब स्कूल में नि:शुल्क बस सेवा शुरू होने से गांवों में बालिका शिक्षा को ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा।

ग्रामीणों का भी कहना है कि अब दूर-दराज के हर घर की बेटी स्कूल जाएगी और सुरक्षित सफर से अपनी पढ़ाई आगे बढ़ाएगी। विद्यालय प्रशासन ने यह भी बताया है कि भविष्य में दूरस्थ जगहों की बालिकाओं की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त नई बस भी उपलब्ध कराई जाएगी।

#BalikaShiksha #FreeBusService #RajasthanNews #Pratappura #Bhamashah #सरकारीस्कूल #GirlEducation #नईपहल

G News Portal G News Portal
113 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.