कोटा। त्योहारी सीजन से पहले रेलवे ने कोटा मंडल के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। मंडल में चलने वाली सभी 11 जोड़ी मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेनों में अब कोचों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 कर दी गई है। यह निर्णय यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद लिया गया है।
मेमू ट्रेनों में अक्सर भीड़भाड़ के कारण यात्रियों को काफी असुविधा होती थी। कई बार तो जगह की कमी को लेकर आपस में विवाद और मारपीट की घटनाएं भी सामने आती थीं। अब कोचों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा और भीड़भाड़ की समस्या भी काफी हद तक कम हो जाएगी।
रेलवे ने जिन 11 जोड़ी मेमू ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाई है, वे हैं:
कोटा-बीना मेमू (11603-04)
कोटा-बीना (61633-34)
कोटा-नागदा (61616-15)
कोटा-घाटोली (61614-13)
कोटा-चौमहला (61624-23)
कोटा-सवाई माधोपुर (61621-22)
घाटोली-झालावाड़ (06605-06)
रतलाम-कोटा (19103-04)
कोटा-मथुरा (19109-10)
बयाना-मथुरा (69159-60)
बयाना-यमुना ब्रिज (69157-58)
इस फैसले से इन रूटों पर यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।
#Kota #MEMUTrains #IndianRailways #PassengerSafety #FestivalSeason #KotaDivision #RailwayNews #TravellersRelief
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.