ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नुक्कड़ नाटक का कोटा रेलवे स्टेशन पर भावपूर्ण मंचन

ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नुक्कड़ नाटक का कोटा रेलवे स्टेशन पर भावपूर्ण मंचन

कोटा, 15 मई: मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के मार्गदर्शन में कोटा रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम एक भावनात्मक और प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह नाटक 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आधारित था और इसका प्रदर्शन स्काउट एवं गाईड तथा सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा किया गया। नाटक ने भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और सम्मान की गाथा को जीवंत किया, जिसने उपस्थित दर्शकों के हृदय पर गहरी छाप छोड़ी।

नुक्कड़ नाटक की शुरुआत पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दुखद पृष्ठभूमि से हुई, जिसमें देश के वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कलाकारों ने प्रभावशाली अभिनय के माध्यम से यह संदेश दिया कि भारतीय सेना न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि प्रत्येक भारतीय नागरिक की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देती है और 'सिंदूर' के वास्तविक महत्व को दर्शाती है।

इसके अतिरिक्त, भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' में प्रदर्शित अदम्य साहस और पराक्रम के सम्मान में कोटा एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों की इमारतों को तिरंगे की रोशनी से जगमगाया गया। स्टेशनों पर देशभक्ति के गीतों का प्रसारण भी किया गया, जिससे वातावरण में देशभक्ति की भावना और प्रबल हो गई।

नाटक के माध्यम से सभी यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से यह विनम्र अपील की गई कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सदैव देश के वीर जवानों के सम्मान और उनके द्वारा किए गए बलिदान को याद रखें।

इस अवसर पर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक ललित कुमार धुरंधर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर (सामान्य) धर्मेन्द्र कस्तवार, स्टेशन निदेशक एन. के मीना सहित अन्य रेलवे के उच्चाधिकारी और बड़ी संख्या में यात्री उपस्थित थे। सभी अधिकारियों और यात्रियों ने नाटक की प्रस्तुति की सराहना की और इसे अत्यंत प्रेरणादायक बताया।

#ऑपरेशनसिंदूर #भारतीयसेना #शौर्य #बलिदान #कोटा #सवाईमाधोपुर #रेलवे #देशभक्ति #नुक्कड़नाटक

G News Portal G News Portal
196 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.