कोटा। कोटा रेल मंडल के गंगापुर-बयाना रेल खंड स्थित पिलौदा स्टेशन के पास शनिवार को एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक रेल अधिकारी पर कर्मचारी के साथ गाली-गलौज और गिरेबान पकड़ने का आरोप लगा है। इसके साथ ही, ट्रैकमेंटेनर और ट्रॉलीमैन द्वारा भी कर्मचारी को रेल पटरियों पर घसीटने, मोबाइल तोड़ने और यूनिफॉर्म फाड़ने की शिकायत की गई है। कर्मचारी की शिकायत पर रविवार को यह पूरा मामला डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) अनिल कालरा तक पहुंचा है।
पिलौदा स्टेशन पर इलेक्ट्रिकल सिग्नल मेंटेनर (ईएसएम) पद पर तैनात कर्मचारी लखन लाल ने अपनी शिकायत में बताया है कि कोटा कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना मिली थी कि पुश ट्रॉली ने छोटी उदई और पिलौदा स्टेशनों के बीच 'चैनल फेल' कर दिए हैं। कंट्रोल रूम ने इस ट्रॉली की जीपीएस कैमरे से फोटो खींचने के निर्देश दिए थे।
निर्देशों का पालन करते हुए, लखन लाल ने मौके पर पहुंची ट्रॉली के फोटो खींच लिए। साथ ही, एक्सेल काउंटर फेल होने से बचने की जानकारी देते हुए उन्होंने अधिकारियों से ट्रॉली को उठाकर निकालने का आग्रह किया।
लखन लाल के अनुसार, उनकी इस बात को अपनी 'तोहीन' मानते हुए ट्रॉली में सवार मंडल इंजीनियर ऐश्वर्या आलोक, सहायक मंडल इंजीनियर गंगापुर ए.के. जैन और वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ समय सिंह मीना भड़क गए। उन्होंने लखन से अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपों के मुताबिक, ऐश्वर्या आलोक ने एक कदम आगे बढ़कर लखन का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद, ट्रॉलीमैन और ट्रैकमेंटेनरों ने भी लखन के साथ हाथापाई की और उसे करीब 10 मीटर तक रेल पटरियों की गिट्टियों पर घसीटा। इस दौरान लखन की वर्दी फट गई, मोबाइल टूट गया और गले की माला भी गायब हो गई। बाद में बड़ी मुश्किल से इन लोगों ने लखन को छोड़ा।
इस घटना के बाद, लखन लाल ने इस पूरे मामले की शिकायत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को की, लेकिन उनका आरोप है कि किसी भी अधिकारी ने इस पर कोई कार्रवाई करना जरूरी नहीं समझा। लखन ने अपनी शिकायत में बताया कि इस घटना के बाद वह स्वयं को बहुत अपमानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनके साथ भविष्य में कोई अनहोनी होती है, तो उसके लिए ट्रॉली में सवार अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
इसके बाद, लखन लाल ने पूरे मामले की जानकारी से डीआरएम अनिल कालरा को अवगत कराया। डीआरएम ने मामले को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए लखन लाल को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.