कोटा मंडल में ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ सफाई अभियान’, DRM ने भी लगाया झाड़ू

कोटा मंडल में ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ सफाई अभियान’, DRM ने भी लगाया झाड़ू

कोटा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए गए राष्ट्रव्यापी ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ सफाई अभियान’ का कोटा मंडल में भी जोरदार असर देखने को मिला। बुधवार को मंडल के 94 स्टेशनों, अस्पतालों, कॉलोनियों और डिपो में रेल कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर साफ-सफाई की।

अधिकारियों ने भी किया श्रमदान

इस अभियान में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (भूमि एवं सुविधाएं) और आरवीएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुखमल चंद जैन, डीआरएम अनिल कालरा, और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन सहित अन्य अधिकारियों ने कोटा स्टेशन पर स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया।

यह अभियान गंगापुर, सवाई माधोपुर, बयाना, हिंडौन, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, बूंदी और मांडलगढ़ जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर चलाया गया। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रेलवे परिसरों को स्वच्छ बनाए रखना है।

#SwachhBharat #RailwayCleanliness #Kota #IndianRailways #SukhmalChandJain #AnilKalra

G News Portal G News Portal
63 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.