Operation Sindoor फैक्ट चेक: हजीरा पोर्ट पर हमले की खबर निकली फर्जी, पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब

Operation Sindoor फैक्ट चेक: हजीरा पोर्ट पर हमले की खबर निकली फर्जी, पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के माहौल में सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही फर्जी खबरों का पर्दाफाश हुआ है। भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक डिवीजन ने गुजरात के हजीरा पोर्ट पर पाकिस्तानी मिसाइल और ड्रोन हमले के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। PIB ने स्पष्ट रूप से बताया है कि वायरल हो रहा वीडियो हजीरा पोर्ट से संबंधित नहीं है, बल्कि जुलाई 2021 में हुए एक तेल टैंकर विस्फोट का पुराना वीडियो है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत गुजरात के हजीरा पोर्ट को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया है। इस भ्रामक खबर ने लोगों के बीच भ्रम और चिंता पैदा कर दी थी।

PIB फैक्ट चेक ने खोला पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा का पिटारा

PIB फैक्ट चेक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस वायरल वीडियो की पड़ताल की और पाया कि यह पूरी तरह से गलत सूचना है। जांच में सामने आया कि यह वीडियो वास्तव में 7 जुलाई 2021 को हुए एक तेल टैंकर विस्फोट का है, जिसे शरारती तत्वों द्वारा वर्तमान तनावपूर्ण स्थिति से जोड़कर फैलाया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, PIB फैक्ट चेक ने दो अन्य फर्जी खबरों का भी खंडन किया है। एक अन्य वायरल वीडियो में जालंधर पर ड्रोन हमले का दावा किया गया था, लेकिन जांच में पता चला कि यह वीडियो 'फॉर्म फायर' से संबंधित है और इसका किसी भी सैन्य घटना से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, एक और चौंकाने वाला झूठा दावा एक ऐसे वीडियो को लेकर किया गया जिसमें पाकिस्तान द्वारा भारत पर मिसाइल हमले की बात कही गई थी। यह वीडियो भी फर्जी निकला और वास्तव में 2020 में लेबनान के बेरूत में हुए भीषण विस्फोट का दृश्य था, जिसे गलत संदर्भ में पेश किया गया था।

हजीरा पोर्ट पर कोई हमला नहीं

PIB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सख्त संदेश जारी करते हुए नागरिकों को आगाह किया है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान समर्थित फर्जी प्रोपेगेंडा और भ्रामक वीडियो की बाढ़ आ सकती है। PIB ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी वीडियो, फोटो या सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे साझा न करें। यदि कोई संदिग्ध या भ्रामक जानकारी, खासकर भारतीय सेना या सुरक्षा से संबंधित, सामने आती है, तो तुरंत PIB फैक्ट चेक टीम को सूचित करें।

सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क

सरकार ने स्पष्ट किया है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और भारत की सीमा तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक स्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

#OperationSindoor #FactCheck #PIBFactCheck #फर्जीखबर #पाकिस्तानकाझूठ #हजीरापोर्ट #ड्रोनहमला #मिसाइलहमला #भारतपाकिस्तानतनाव #सोशलमीडिया #भ्रामकजानकारी

G News Portal G News Portal
250 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.