दर्दनाक हादसा: ट्रोला की कमानी बदलते समय पलटा ट्रक, मिस्त्री की दबकर मौत, परिवार में मातम

दर्दनाक हादसा: ट्रोला की कमानी बदलते समय पलटा ट्रक, मिस्त्री की दबकर मौत, परिवार में मातम

भरतपुर, राजस्थान: भरतपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार (1 जुलाई, 2025) शाम एक हृदयविदारक हादसा हो गया। एक मिस्त्री ट्रोला की कमानी बदल रहा था, तभी अचानक ट्रक पलट गया और मिस्त्री उसके नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे परिवार में मातम छा गया।

पलक झपकते ही हुई घटना

एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 5 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में 59 वर्षीय परषोत्तम पुत्र राम सिंह (निवासी रारह ताखा गांव) एक ट्रोला की कमानी बदल रहे थे। परषोत्तम लंबे समय से ट्रांसपोर्ट नगर में मिस्त्री का काम कर रहे थे। अचानक, काम के दौरान ट्रोला असंतुलित होकर पलट गया और परषोत्तम उसके नीचे बुरी तरह दब गए।

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया, घोषित मृत

हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद परषोत्तम को ट्रोला के नीचे से बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल आरबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक के चार बच्चे, परिवार में शोक

मृतक परषोत्तम के चार बच्चे हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। इस अचानक हुई मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जानकारी के अनुसार, जिस ट्रोला के साथ यह हादसा हुआ, वह सेवर थाना क्षेत्र स्थित घना जाटोली निवासी मुकेश ठाकुर का बताया जा रहा है, और उसमें मक्का भरी हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की जांच कर रही है।

#BharatpurAccident #TragicDeath #MechanicDied #TruckAccident #KotwaliThana #RajasthanNews #TransportNagar #SadNews

G News Portal G News Portal
230 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.