Sawaimadhopur: बौंली क्षेत्र के थडोली गांव में एक बार फिर पैंथर की चहल-कदमी देखी गई है, जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। लगातार हो रही पैंथर की गतिविधियों से गांववासी घरों में ही रहने को मजबूर हो गए हैं। बीते 5-7 दिनों में दो पैंथर अलग-अलग स्थानों पर देखे जा चुके हैं।
पैंथर के पहाड़ी क्षेत्र और रिहायशी इलाकों में मूवमेंट से ग्रामीणों में डर का माहौल है। आज सुबह भी गांव के पास पहाड़ी क्षेत्र में दो पैंथर देखे गए। गांव के लोगों ने पैंथर के घूमते हुए वीडियो भी बनाए हैं। इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से तुरंत कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार मूवमेंट से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से पैंथर को पकड़ने और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की अपील की है। अधिकारियों ने भी क्षेत्रवासियों से पहाड़ी और वन क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है।
थडोली गांव में एक बार फिर सक्रिय पैंथर की मौजूदगी के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद वन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने वन रक्षक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
पैंथर की तलाश के लिए पहाड़ी क्षेत्र में पगमार्क मिले हैं, जिसके आधार पर वन विभाग ने एक पिंजरा लगाया है। विभाग की टीम लगातार पैंथर की ट्रैकिंग कर रही है। पैंथर को पकड़ने के लिए अब तक की यह सबसे सक्रिय और तेज कार्रवाई मानी जा रही है।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है, वहीं बारिश के कारण पैंथर की गतिविधियों को लेकर सतत निगरानी रखी जा रही है। मौके पर स्वयं वन अधिकारी भूपेन्द्र सिंह मौजूद हैं और रेस्क्यू टीम के साथ समन्वय में काम कर रहे हैं।
ग्रामीणों से अपील:
थडोली और आसपास के निवासियों से आग्रह है कि पहाड़ी क्षेत्रों की ओर न जाएं और बच्चों को अकेले बाहर न भेजें। किसी भी तरह की पैंथर मूवमेंट दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
#पैंथर_का_आतंक #थडोली_बौंली #वन्यजीव_सुरक्षा
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.