कोटा: विज्ञान नगर निवासी 52 वर्षीय गंगा राम साहू की अलनिया डैम के पास रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव आरपीएफ ने बरामद किया, जिसके बाद रामपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों और ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने आरोप लगाया है कि टिकट जांच के दौरान टीटीई द्वारा पिटाई किए जाने के डर से गंगा राम ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी थी।
जानकारी के अनुसार, गंगा राम साहू गुरुवार रात गंगानगर-कोटा-झालावाड़ मेमू ट्रेन में सवार थे। उनके पास रामगंजमंडी रूट का कोई टिकट नहीं था, जबकि उनके पास से कुछ पुराने टिकट बरामद हुए हैं। माना जा रहा है कि वे डकनिया स्टेशन पर उतरकर अपने घर विज्ञान नगर जाना चाहते थे। कोटा स्टेशन से ट्रेन में तीन टीटीई सवार हुए और टिकट जांच के दौरान गंगा राम के पास टिकट न होने पर उन्होंने उसे पकड़ लिया।
यात्रियों का कहना है कि इसी दौरान टीटीई और गंगा राम के बीच बहस हुई और हाथापाई तक नौबत आ गई। पिटाई से घबराए गंगा राम ने डाढ देवी और अलनिया स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। यात्रियों ने बताया कि घटना के बाद तीनों टीटीई रांवठा रोड स्टेशन पर उतरकर भाग गए, जिनका कुछ यात्रियों ने पीछा भी किया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। रांवठा रोड स्टेशन पर गार्ड ने स्टेशन मास्टर को एक यात्री के गिरने की सूचना भी दी थी।
घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और टीटीई को पकड़ने की मांग की। यात्रियों ने तीन बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका भी। इस दौरान यात्रियों के हंगामे के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें "टीटीई को पकड़ो-पकड़ो" की आवाजें साफ सुनाई दे रही हैं।
रामपुर थाना पुलिस ने बताया कि गंगा राम के पास से रामगंजमंडी रूट का टिकट नहीं मिला था। फिलहाल मामला दुर्घटना का दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। मेमू ट्रेन के हर कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के कारण, पुलिस का मानना है कि फुटेज की जांच से घटना की सच्चाई सामने आ सकती है।
थानाधिकारी रामविलास मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने रेलवे में टिकट चेकिंग के दौरान यात्रियों के साथ टीटीई के व्यवहार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#कोटा #ट्रेनहादसा #टीटीई #यात्री #मौत #जांच #रेलवे #रामपुरथाना
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.