कोटा, 24 अप्रैल: कोटा-झालावाड़ मेमू ट्रेन (61614) में बुधवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसमें एक यात्री चलती ट्रेन से कूद गया। यह घटना रात करीब 8 बजे डाढदेवी और अलनिया स्टेशनों के बीच घटित हुई बताई जा रही है। हालांकि, देर रात तक यात्री का कोई पता नहीं चल सका। रामगंजमंडी आरपीएफ इस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेन में सवार यात्रियों के अनुसार, एक यात्री ने अचानक चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। घटना का पता चलते ही यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को तुरंत रोका। कुछ यात्रियों ने ट्रेन से उतरकर पीछे तक उस यात्री की तलाश भी की, लेकिन उनके लौटने से पहले ही ट्रेन रवाना हो गई। इसके बाद एक-दो बार और चेन पुलिंग हुई, लेकिन यात्री का कोई सुराग नहीं मिला।
सूचना मिलने पर रामगंजमंडी आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास यात्री की गहन तलाश की, लेकिन देर रात तक भी उसका कोई पता नहीं चल सका। ट्रेन के रामगंजमंडी स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ ने यात्रियों से इस संबंध में पूछताछ की। पूछताछ में कई यात्रियों ने एक यात्री के ट्रेन से गिरने, कूदने या छलांग लगाने की जानकारी दी। कुछ यात्रियों ने यह भी आशंका जताई कि यात्री नशे की हालत में हो सकता था।
यात्रियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि घटना के समय ट्रेन में टिकट निरीक्षक (टीटीई) भी मौजूद थे, लेकिन इस घटना के बाद टीटीई रांवठा रोड स्टेशन पर उतर गए। कई यात्रियों ने यह संभावना भी जताई कि टीटीई के डर से यात्री ने ट्रेन से छलांग लगाई हो।
वहीं, मामले में रामगंजमंडी आरपीएफ ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल, लापता यात्री की तलाश जारी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
#कोटा #झालावाड़ #मेमू #ट्रेन #यात्री #कूदा #लापता #आरपीएफ #रामगंजमंडी #टीटीई #जांच #दुर्घटना #अज्ञात
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.