डकनिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, पुनर्विकास कार्य 72 फीसदी पूरा

डकनिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं, पुनर्विकास कार्य 72 फीसदी पूरा

कोटा। डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन, जो नई दिल्ली-मुंबई कॉर्ड लाइन पर स्थित एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, को 132.20 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में, डकनिया स्टेशन का निर्माण कार्य 72 फीसदी तक पूरा हो चुका है और पुनर्विकास का कार्य मई से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

स्टेशन पर मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं:

डकनिया रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के तहत 4840 वर्गमीटर क्षेत्रफल वाले फ्रंट साइड स्टेशन भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह भवन जी+1 है, जिसमें एक मध्यवर्ती मेजेनाइन तल है। भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज, कार्यालयों की सुविधा रहेगी। मेजेनाइन फ्लोर जिसमें 3 रिटायरिंग रूम, स्टोर रूम और कार्यालय होंगे। पहली मंजिल में प्रतीक्षालय (सामान्य और महिलाएं), डोरमेट्री, भोजनालय, बजट होटल, शिशु आहार कक्ष, कियोस्क आदि रहेंगे।

यह सुविधा भी मिलेगी:

रेलवे स्टेशन के कुल क्षेत्रफल 17920 वर्गमीटर वाले सभी प्लेटफार्मों पर सीओपी का प्रावधान रहेगा। स्टेशन भवनों, पार्किंग और यात्री सुविधाओं आदि के लिए दिव्यांगजनों के अनुकूल पहुंच का विकास होगा। दो नए यात्री प्लेटफार्म का निर्माण और मौजूदा प्लेटफार्म (10 से 12 मी) का चौड़ीकरण, फ्रंट और रियर स्टेशन बिल्डिंग तथा सभी प्लेटफार्मों को जोड़ने वाले नए 36 मीटर चौड़े कॉनकोर्स (2855 वर्गमीटर कुल) का निर्माण होगा। यहां पर 8 लिफ्टों व 9 एस्केलेटर और 70 सौर संयंत्र लगाना भी प्रस्तावित है।

डकनिया तलाव स्टेशन को पुनर्विकसित करने के लिए स्टेशन डिजाइन के मानक तत्वों को ध्यान में रखते हुए तीव्रता से कार्य किया जा रहा है।

#डकनिया_रेलवे_स्टेशन #पुनर्विकास #आधुनिक_सुविधाएं #कोटा #रेलवे #विकास

G News Portal G News Portal
183 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.