Rail News। गुरुवार को गंगापुर-सवाई माधोपुर रेल खंड पर एक बड़ा मामला सामने आया है। पटना-कोटा ट्रेन (13239) तकनीकी खराबी के कारण जाम पहियों (फ्लैट टायर) के साथ दौड़ती रही, जिससे मलारना से रणथंभौर के बीच लगभग 25 किलोमीटर का रेल ट्रैक बुरी तरह से खराब हो गया। घिसटने के कारण पटरी में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इस वजह से इस रेल खंड पर ट्रेनों की रफ्तार को घटाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है।
रेल अधिकारियों ने बताया कि इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आने से उसके पहिए जाम हो गए थे। जैसे ही इस समस्या का पता चला, सवाई माधोपुर स्टेशन पर ट्रेन का इंजन बदला गया और उसे कोटा के लिए रवाना किया गया। पहले से ही 40 मिनट देरी से चल रही यह ट्रेन इस घटना के कारण सवाई माधोपुर में करीब एक घंटा 45 मिनट तक खड़ी रही, जिससे यात्री बेहद परेशान हुए।
अधिकारियों के मुताबिक, गड्ढे वाली पटरी पर तेज रफ्तार से ट्रेन चलाना संभव नहीं है और इसे ठीक करने का कोई आसान तरीका भी नहीं है। इसलिए, इस पूरे 25 किलोमीटर के रेल ट्रैक को बदलना पड़ेगा, जिसमें कई दिन लग सकते हैं। जब तक पटरी नहीं बदल जाती, तब तक इस खंड पर ट्रेनों को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की धीमी गति से ही चलाया जाएगा।
रेल प्रशासन ने इस पूरी घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। जांच दल ने सवाई माधोपुर में इंजन का निरीक्षण किया और खराब हुई पटरियों का भी जायजा लिया। इस जांच में शामिल होने के लिए तुगलकाबाद स्थित विद्युत लोको शेड से भी अधिकारियों के सवाई माधोपुर पहुंचने की उम्मीद है।
#कोटा #पटना_कोटा_ट्रेन #रेल_हादसा #रेलवे #फ्लैट_टायर #रेल_ट्रैक_खराब #यात्री_परेशान #भारतीय_रेलवे #Railway_News
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.