 
        
        
जयपुर/धौलपुर/सवाई माधोपुर, राजस्थान: देशभर में पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर मंगलवार को राजस्थान में भी विभिन्न स्थानों पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर और पुलिस शहीद स्मारक पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुए, जहाँ देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों को सशस्त्र सलामी दी गई।
DGP राजीव कुमार शर्मा, रिटायर्ड DGP ओपी गिल्होत्रा सहित सीबीआई और आईबी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को याद किया, जबकि जवानों ने तीन राउंड फायर कर सलामी दी।
DGP राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 की अवधि में देश के अलग-अलग राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के 191 अधिकारियों और जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।
इनमें राजस्थान के सात अधिकारी और जवान शामिल हैं।
कार्यक्रम के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और DGP ने पौधरोपण भी किया। इसके बाद त्रिमूर्ति सर्किल पर भी शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्पांजलि दी गई।
पुलिस शहीद दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बलिदानी अधिकारियों और जवानों को नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा: "पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर राष्ट्र सेवा के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीर पुलिसकर्मियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपके साहस, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति की गौरवगाथा देश की भावी पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।"
आजाद भारत के इतिहास में 21 अक्टूबर का दिन विशेष महत्व रखता है। साल 1959 में लद्दाख सीमा पर देश की रक्षा में तैनात भारतीय पुलिस के 20 जवानों पर चीनी सेना ने घात लगाकर हमला किया था। इस दौरान सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर करम सिंह और उनके साथियों ने बहादुरी से मुकाबला किया, जिसमें भारतीय पुलिस के दस जवान मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। उन्हीं शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए हर साल देशभर में 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है।
राज्य के अन्य जिलों में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई:
धौलपुर: पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक के 191 शहीद पुलिसकर्मियों के पदनाम और नाम का वाचन किया। शहीदों के सम्मान में 3 चक्र में 144 राउंड फायरिंग भी की गई।
सवाई माधोपुर: जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन परेड मैदान में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल सहित पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। SP बेनीवाल ने कहा कि शहीद पुलिस जवानों के साहस, समर्पण और निष्ठा से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
#पुलिसशहीददिवस #राजस्थानपुलिस #DGPराजीवकुमारशर्मा #शहीदोंकोनमन #21अक्टूबर
 G News Portal
                G News Portal
            No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.