पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान: छात्रों को दी साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी

पुलिस का साइबर जागरूकता अभियान: छात्रों को दी साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी

करौली, 6 अगस्त 2025: करौली पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देश पर जिले भर में साइबर अपराधों की रोकथाम और साइबर सुरक्षा के संबंध में एक व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। बुधवार दोपहर 3:00 बजे, एसपी के निर्देशन में शहर सहित जिले के विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारियों ने स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों के तहत होने वाली ठगी के विभिन्न तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।

इस अभियान के दौरान, पुलिस अधिकारियों ने साइबर अपराधों, ओएलएक्स फ्रॉड, 'यूपीआई फिशिंग', 'सेक्सटॉर्सन', 'डिजिटल अरेस्ट', 'डीप फेक', 'डार्क वेब', 'सोशल मीडिया क्राइम', 'फोन कॉल से ठगी', 'स्टॉक मार्केट द्वारा ठगी', 'क्रिप्टो करेंसी द्वारा ठगी' और 'बैंकिंग फ्रॉड' जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। इसके साथ ही, 'इंटरनेट ब्लैकमेलिंग', 'ऑनलाइन गेमिंग', 'ई-जुआ', 'फेसबुक और इंस्टाग्राम पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन' और 'टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन' के महत्व पर भी जोर दिया गया ताकि छात्र-छात्राएं साइबर जागरूक बन सकें।

पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है:

  • मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें: आपका पासवर्ड लंबा और जटिल होना चाहिए, जिसमें अक्षर, संख्या और विशेष चिन्ह शामिल हों।

  • हर साइट/ऐप के लिए अलग पासवर्ड रखें: एक ही पासवर्ड का उपयोग सभी जगह न करें।

  • समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें: नियमित अंतराल पर अपने पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।

  • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का इस्तेमाल करें: लॉगिन करते समय ओटीपी या ऐप आधारित पुष्टि को ज़रूर जोड़ें। यह आपके अकाउंट को दोहरी सुरक्षा देता है।

  • फिशिंग से सावधान रहें: अज्ञात ईमेल, लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से बचें।

पुलिस ने छात्रों को यह भी संदेश दिया कि "साइबर अपराध से न घबराओ, 1930 पर रिपोर्ट दर्ज कराओ।" इस दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे और उन्होंने पुलिस द्वारा दी गई जानकारी को ध्यान से सुना।


#करौलीपुलिस #साइबरजागरूकता #साइबरक्राइम #साइबरसुरक्षा #छात्रजागरूकता #डिजिटलइंडिया #सुरक्षितइंटरनेट

G News Portal G News Portal
106 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.