प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को दी 1.22 लाख करोड़ की सौगातें, दूसरे परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट की नींव, 21 जिलों को देंगे सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान को दी 1.22 लाख करोड़ की सौगातें, दूसरे परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट की नींव, 21 जिलों को देंगे सौगात

बांसवाड़ा। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बांसवाड़ा का दौरा किया। इस दौरे पर उन्होंने करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें से 1.08 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं विशेष रूप से राजस्थान से जुड़ी हैं।

प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान 42,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की नींव रखी। यह रावतभाटा के बाद राजस्थान का दूसरा परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट होगा, जिससे प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा, उन्होंने 15 जिलों के लिए 5,884 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली 15 पेयजल परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। इन योजनाओं से 21 जिलों के लाखों लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

युवाओं को नियुक्ति पत्र और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए, जिनमें पशु परिचर, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ अनुदेशक और तृतीय श्रेणी के अध्यापक जैसे विभिन्न पदों के अभ्यर्थी शामिल थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से, पीएम मोदी ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया:

  • बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस

  • जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस

  • उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी मौजूद थे। पीएम मोदी ने इस दौरान कुसुम योजना के लाभार्थियों के साथ भी संवाद किया। यह केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का प्रदेश का 16वां दौरा था।

#PMModi #Rajasthan #Banswara #NuclearPowerProject #VandeBharatExpress #DevelopmentProjects

G News Portal G News Portal
101 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.